गुरुवार, 29 मई 2014

Garden of Five Senses ( गार्डन ऑफ़ फाइव सेंसस )


इस ब्लॉग को शुरू से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :

गार्डन ऑफ़ फाइव सेंसस घूमने के लिए मुझे दो बार जाना पड़ा ! पहली बार गया तो पता पड़ा कि शाम छह बजे तक ही खुलता है और मैंने अपनी कलाई घड़ी में देखा तो सवा छह बज रहे थे ! मतलब आना बेकार रहा |  लेकिन फिर भी इधर उधर देख कर और टिकेट की कीमत वगैरह पता करके चला आया ! तब टिकट 20 रूपया का था , यानी 18 अप्रैल 2014 को ! 

गार्डन ऑफ़ फाइव सेंसस तक पहुँचना बहुत ही आसान है , बस महरौली -बदरपुर रोड पर स्थित साकेत मेट्रो स्टेशन पर उतरिये,  उसी साइड में थोड़ा सा चलिए और ऑटो लीजिये 20 रूपये में अकेले के लिए ! पैदल चलने की शक्ति और हिम्मत है तो ज्यादा नहीं बस 1 या डेढ़ किलोमीटर ही होगा ! मजे मजे में चलते जाइए , अफ्रीकन लडकियां दिखती रहेंगी नए नए फैशन के कपडे पहने हुए ! 

वहाँ जाने का अगला मौका मिला 2 मई 2014 को ! शुक्रवार का दिन था यानि पक्का था कि गार्डन खुला होगा ,सोमवार को बंद रहता है ! ये गार्डन ही क्या दिल्ली के ज्यादातर घमूने वाली जगहें सोमवार को बंद ही रहती हैं ! ये अच्छा भी है कि ज्यादातर जगहों पर लोग घूमने के लिए रविवार को जाते हैं इसलिए रविवार को सभी जगहें खुली रहतीं हैं ! 

कैमरा और मेट्रो कार्ड उठाया और निकल लिए गार्डन देखने ,  पांच इन्द्रियों वाला बाग़ ! इस जगह को सईद उल अज़ाब  गाँव के नाम से भी जाना जाता है ! इसे दिल्ली पर्यटन निगम ने बनाया तो ये सोचकर होगा कि दिल्ली के लोगों को घूमने , पिकनिक मनाने की बढ़िया जगह मिल जायेगी लेकिन मुझे नहीं लगता कि यहां कोई भी भला आदमी अपने बच्चों को लाता होगा घुमाने के लिए ! क्यों ? आगे पढ़ेंगे ! 

सन 2003 में शुरू हुए इस गार्डन को बनाने का उद्देश्य मानव को प्रकृति को समझने और महसूस करने के माध्यम के तौर पर रहा होगा ! पाँचों इन्द्रियों को दर्शाते चित्र आपको दिखेंगे ! मैं दोपहर में गया था वहां ! टिकट खिड़की पर पहुंचा तो जो टिकट 15 दिन पहले 20 रुपये का हुआ करता था वो 30 रुपये  का कर दिया था ! आया हूँ तो देखूंगा जरूर ! मैंने खिड़की में हाथ डाला और उसे कहा एक टिकट देना भाई ! बोला अकेले हो ? मैंने कहा हाँ ! उसने टिकट दे दिया , फिर दोबारा उसने पूछा अकेले ही हो , मैंने कहा हाँ भाई हाँ ! अकेला ही हूँ ! वो  मुस्कराया , मुझे ऐसा लगा ! भीड़ बिलकुल भी नहीं थी , शायद दोपहर की वजह से और गर्मी की वजह से ! 

अंदर चला गया , आधा टिकट गेट पर बैठे आदमी ने फाड़ लिया और आधा मुझे पकड़ा दिया ,बोला अकेले हो ? मैंने कहाँ हाँ ! थोड़ा ही अन्दर गया होऊंगा तो धीरे धीरे सब समझ आने लगा कि हर कोई ये क्यों पूछ रहा है - अकेले हो ? असल में मैं शायद एकमात्र आदमी या ये कहूँ घुमक्कड़ होऊंगा जो अकेला घूम रहा था , सबके साथ अपने अपने बॉय फ्रेंड या गर्ल फ्रेंड थे जो एक दूसरे को बाहों में भरे हुए घूम रहे थे ! खैर में उन दृश्यों को देखते देखते , कभी शर्माता हुआ , कभी इस कल्चर को महसूस करता हुआ , बुदबुदाता हुआ आगे निकल  मतलब के फोटो खेंच लेता ! बहुत घना लेकिन छोटे छोटे झाड़ झंकड़ों का ये जंगल बहुत बड़ा है और मैं जैसे जैसे इस जंगल में घुसता गया और मेरी आँखें शर्माने लगीं ! वो जो कुछ एक पति पत्नी घर के अंदर करते हैं , मुँह पर दुपट्टा डालकर या फिर झाडी के ऊपर दुपट्टा डालकर वो सब वो लोग कर रहे थे जिन्हें हम देश का युवा कहते हैं , जो एक दूसरे के बॉय फ्रेंड - गर्ल फ्रेंड होते हैं ! मैं गाँव से हूँ इसलिए शायद ज्यादा मॉडर्न नहीं हूँ !  मैं खुद शर्मा गया ! वहां से जितना निकलने की कोशिश करता उतना ही और अंदर जंगल में घुसता जाता और वहां हर जगह वो ही एक जैसे दृश्य , जैसे आज सबको अपनी मन मर्जी  करने की छूट मिली हुई हो ! आखिर में वहाँ काम कर रहे एक मजदूर से रास्ता पूछा और तब बाहर निकलकर आया ! ओह ! तो इसलिए वो पूछ रहे थे- अकेले हो ? और यही जवाब है ऊपर लिखे क्यों का ! 
आइये फोटो देखते हैं : 
पत्थरों को काटकर कारीगरों ने क्या खूबसूरत नमूने गढ़े  हैं , दिल से तारीफ निकलती है ! 








 






































फिर मिलेंगे जल्दी ही एक और घुमक्कडी का नमूना लेकर ! बने रहिये मेरे साथ

32 टिप्‍पणियां:

The Mukhtiars ने कहा…

Nice Pictures

Vaanbhatt ने कहा…

कहाँ जाएं लव बर्ड्स...इस जनसँख्या एक्सप्लोजन ने कहीं जगह नहीं छोड़ी है...छोटे - बड़े हर शहर के पार्कों का हाल कुछ ऐसा ही है...कम से कम इस बहाने आगंतुकों के पांचों सेन्स जाग्रत रहते होंगे...

आशीष अवस्थी ने कहा…

बढ़िया आलेख व प्रस्तुति , योगी सर धन्यवाद !
I.A.S.I.H - ब्लॉग ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )

Yogi Saraswat ने कहा…

बहुत बहुत आभार आपका श्री राजेंद्र कुमार जी ! संवाद बनाये रखियेगा ! धन्यवाद

Yogi Saraswat ने कहा…


​Thanks a lot ! pl.keep visiting

Yogi Saraswat ने कहा…


​ आपकी बात एकदम सही है ! स्वागत करता हूँ आपका अपने ब्लॉग पर ! संवाद बनाये रखियेगा ! धन्यवाद

Yogi Saraswat ने कहा…


​​
​हार्दिक ​ स्वागत करता हूँ आपका अपने ब्लॉग पर ! संवाद बनाये रखियेगा ! धन्यवाद ​

RAKESH KUMAR SRIVASTAVA 'RAHI' ने कहा…

रोचक आलेख.

Yogi Saraswat ने कहा…

बहुत बहुत आभार श्री राकेश श्रीवास्तव जी

Asha Joglekar ने कहा…

हम गये थे कोई दस साल पहले तब हालत ऐसी न थी पर हाँ आपके चित्रें से स्पष्ट है कि पार्क भी अब बहुत खूबसूरत हो गया है।

Sanjay Kumar Garg ने कहा…

आदरणीय योगी जी, सादर नमन! सुंदर रचना! काफ़ी मेहनत से लिखी गयी है!! साभार!

Unknown ने कहा…

आदरणीय सारस्वत जी,
नवीन स्थलों पर आधारित आप के यात्रा-वृत्तांत जानकारियाँ तो बढ़ाते ही हैं, प्राकृतिक-सांस्कृतिक छवि-चित्रों, बिम्बों की रमणीयता के साथ घुमक्कड़ी का भरपूर आनंद भी देते चलते हैं | एक ब्लॉग दूसरे ब्लॉग को पढ़ने की दिलचस्पी पैदा करता है | इसी में 'मुसाफिर चलता जा...' की ब्लॉगिंग सार्थकता गुणीभूत हुई है | ऐसे उत्तम तथा मौलिक यात्रा-साहित्य वाले ब्लॉग के लिए आप को ढेरों शुभ कामनाएँ एवं हार्दिक साधुवाद !

जवाहर लाल सिंह ने कहा…

padha dekha sundar sundar anokhe citr anokhi duniya.....

Yogi Saraswat ने कहा…

आपके विषय में जानकार अच्छा लगा आदरणीय आशा जी ! आशीर्वाद बनाये रखियेगा ! आभार

Yogi Saraswat ने कहा…

बहुत बहुत आभार श्री संजय जी ! संवाद बनाये रखियेगा ! धन्यवाद

Yogi Saraswat ने कहा…

आपके प्रोत्साहित करते शब्द मुझे नयी ऊर्जा प्रदान करते हैं श्री संतलाल करुण जी ! संवाद बनाये रखियेगा ! आभार आपका

Yogi Saraswat ने कहा…

बहुत बहुत आभार आपका आदरणीय श्री जवाहर सिंह जी ! संवाद बनाये रखियेगा ! अतिशय धन्यवाद

The Mukhtiars ने कहा…

Nice One

Yogi Saraswat ने कहा…

thank u so much sir. keep visiting

Shivani Singh ने कहा…

Apologies my compu does not have that Hindi font and even if had i would not be relaxed enough to comment with ease. Appreciate all that you have narrated about the Garden of Five Senses. i go there too from time to time especially during winters when they have that garden tourism festival. It happens every year for three
continuous days and i go there all three days. Wonderful display then of flowers, vegetables, indoor plants, cactus, bonsai and not only that a market is also there where garden enthusiasts have a great time shopping as all the items are sold at slightly lesser than market price. Felt like sharing my happy thoughts about this with you. Hope you don't mind. :)

Surendra shukla" Bhramar"5 ने कहा…

प्रिय योगी गुरु जी यथार्थ चित्रण ... अक्सर ये सब देखने में आता है कुछ लोग तो दिखाने में और खुश रहते हैं ...घर में चाहे अपमान ही करें बाहर निकले तो जैसे सारा प्यार उड़ेल दिए हों ....बड़ी दुर्दशा होती जा रही समाज की फिर मॉडर्न बन के घूम के पीछे मुड़ वापस और क्या ..
भ्रमर ५

Yogi Saraswat ने कहा…

Its my pleasure to have you here at my blog .actually , you told me the things that I dont know still , in a single word , you give me the best and wide information about this garden and about the festival . Thank you so much for your valuable appreciation to my words ! Regards !

Yogi Saraswat ने कहा…


जी भ्रमर जी ! सही कहा आपने ! बड़े बड़े शहरों में तो ये और भी ज्यादा है लेकिन वो कहते हैं न बड़े बड़े शहरों में छोटी छोटी बातें होती रहती हैं ! मैं गाँव से हूँ तो संभव है मुझे ये सब अजीब सा लगता हो लेकिन जो शहरी हैं उन्हें शायद इसकी आदत हो गयी हो ? बहुत बहुत आभार आपका , आपने मेरे शब्दों को समय और सम्मान दिया ! धन्यवाद

Kailash Sharma ने कहा…

बदलते हुए हालातों और सोच से कहाँ तक बचा जा सकता है...बहुत रोचक आलेख...

Yogi Saraswat ने कहा…

बहुत बहुत आभार श्री कैलाश शर्मा जी ! संवाद बनाये रखियेगा ! अतिशय धन्यवाद

Saru Singhal ने कहा…

I will visit it when I am in NCR. Nice shots!

Yogi Saraswat ने कहा…

yor are most welcome . Thnx for ur visit here.

दिगम्बर नासवा ने कहा…

दुनिया में हर तरह के लोग हैं और शायद ये पार्क भी पूरी दुनिया के चाल चलन को देख कर बनाया होगा ... मूर्तियाँ अच्छी लग रही हैं ... कला के साथ साथ शान्ति का मार्ग भी दर्शाया गया है ...
अच्छी यात्रा ...

Yogi Saraswat ने कहा…

​बहुत बहुत आभार आपका श्री दिगम्बर जी ! संवाद बनाये रखियेगा ! अनेक अनेक धन्यवाद

SUNIL MITTAL ने कहा…

बढ़िया जानकारी योगी जी

Yogi Saraswat ने कहा…

बहुत धन्यवाद सुनील जी 

i am faiz ने कहा…

agar aap travels karte hai to apko yah post jarur padhna chahiye oyo ka mtlb kya hota hai puri jankari