सोमवार, 11 जनवरी 2016

Dalit Prerna Sthal Noida -Part 2

इस यात्रा वृतांत को शुरू से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिये !!​
 

मैं तीसरे जोन में था ! ये एक तरह से इस पार्क का आखरी जोन है ! इससे पहले दो जोन और हैं।  दूसरा और पहला ! दूसरे जोन में सिर्फ जंगल है , एक तरह का घना जंगल कह सकते हैं ! पीपल , अमलतास , नीम आदि के बहुत वृक्ष हैं जो बहुत ही तरीके से रोपित किये गए हैं ! बीच बीच में इलेक्ट्रिक पंप लगाए हुए हैं और इसके साथ साथ इसके मेंटेनेंस के लिए और सुरक्षा के लिए एक पूरी फ़ौज है ! इससे ज्यादा नही तो कम से कम आसपास का वातावरण जरूर शुद्ध रहता होगा ! ज्यादा लिखने को नहीं है इस पोस्ट में इलिये आज सिर्फ फोटो ज्यादा देखेंगे !


रहने खाने का प्रबंध अंदर ही है कर्मचारियों के लिए ! ये फ्लाई ओवर के नीचे बना है


इस फाउंटेन में तीन लेयर में हाथी लगे हुए हैं ! पहले बड़े , फिर मीडियम और फिर छोटे





बहुत शानदार गुणवत्ता में है हर चीज





































                                                       जारी रहेगी;

कोई टिप्पणी नहीं: